|
'सैन्य कार्रवाई में 35 तालेबान मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में तैनात अमरीकी नेतृत्ववाली गठबंधन सेनाओं का कहना है कि उन्होंने देश के दक्षिणी हिस्से में कार्रवाई कर 35 तालेबान विद्रोहियों को मार दिया है. सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह कार्रवाई हेलमंद प्रांत के गांव गुजदर में की गई. इसमें कई तालेबान नेता मारे गए जो स्थानीय अफ़ग़ान लोगों, सरकारी कर्मचारियों और गठबंधन सेनाओं पर हमले किया करते थे. दूसरी ओर हेलमंद प्रांत में ही एक अन्य स्थल में संदिग्ध तालेबान विद्रोहियों के हमले में एक ब्रिटिश सैनिक मारा गया. हाल के दिनों में अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान विद्रोहियों की गतिविधियों में बढोत्तरी हुई है और सुरक्षाबलों के साथ संघर्ष में सैकड़ों लोग मारे गए हैं. राजधानी काबुल में बुधवार को ही दो बम विस्फ़ोट हुए जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पहला धमाका सेना की एक बस में हुआ जो सरकारी कर्मचारियों को लेकर आ रही थी. रिपोर्टो के अनुसार धमाके के बाद बस दुकानों की तरफ चली गई और वहां आग लग गई. दूसरा विस्फोट भी ऐसी ही एक बस में हुआ जो सरकारी कर्मचारियों को लेकर जा रही थी. तालेबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि तालेबान विद्रोही लोगों को आतंकित करना चाहते हैं क्योंकि उनमें सेना का सामना करने की हिम्मत नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें काबुल विस्फोट में एक की मौत05 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस प्रशिक्षण शिविरों से करज़ई चिंतित02 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस कार्रवाई में '48 तालेबान लड़ाकों' की मौत25 जून, 2006 | भारत और पड़ोस चरमपंथियों ने की संघर्षविराम की घोषणा 25 जून, 2006 | भारत और पड़ोस '65 तालेबान लड़ाके' मारे गए24 जून, 2006 | भारत और पड़ोस तालेबान को लेकर पाक-अफ़गान वार्ता24 जून, 2006 | भारत और पड़ोस चरमपंथियों से लड़ाई पर करज़ई के सवाल22 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||