BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 05 जुलाई, 2006 को 08:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
काबुल विस्फोट में एक की मौत
बस
हाल के दिनों में हिंसा में बढ़ोतरी हुई है
अफ़गानिस्तान की राजधानी काबुल में दो बम विस्फ़ोटों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए हैं.

पुलिस का कहना है कि इन दोनों हमलों में उन बसों को निशाना बनाया गया जो सरकारी कर्मचारियों को लेकर जा रही थीं.

पहला धमाका सेना की एक बस में हुआ जो सरकारी कर्मचारियों को लेकर आ रही थी. रिपोर्टो के अनुसार धमाके के बाद बस दुकानों की तरफ चली गई और वहां आग लग गई.

दूसरा विस्फोट भी ऐसी ही एक बस में हुआ जो सरकारी कर्मचारियों को लेकर जा रही थी.

रिपोर्टो के अनुसार ये दोनों धमाके ठेलों में रखे गए बमों से किए गए. इन ठेलों को बसों से टकराया गया जिनमें ये विस्फ़ोट हुए.

पुलिस अधिकारी अली शाह पक्तिवाल ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा, "सड़क के पास एक ठेले पर बम रखे थे और जैसे ही बसें उसके पास से गुज़रीं, विस्फोट हो गया. "

दूसरी बस में बैठे एक यात्री नूर हक स्टानेज़ई ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि बस में 16 यात्री सवार थे.

प्रत्यक्षदर्शियों ने संवाददाताओं को बताया कि विस्फोट के बाद बस में ख़ून बिखरा पड़ा था और विस्फोट से बस को काफ़ी नुकसान हुआ.

इससे पहले सोमवार को भी काबुल मे ऐसे हो दो विस्फ़ोट हुए थे जिनमें सात लोग घायल हुए थे.

इस साल अफ़गानिस्तान में एक बार फिर हिंसक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. अधिकतर हमले दक्षिण और पूर्व में हुए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
अफ़ग़ानिस्तान समयचक्र - 2
09 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ानिस्तान समयचक्र - 1
09 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ानिस्तान का संघर्ष भरा इतिहास-2
09 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ानिस्तान का संघर्ष भरा इतिहास-1
09 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
काबुल में आत्मघाती हमले, तीन की मौत
14 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
कंधार धमाके में 14 लोगों की मौत
07 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>