|
काबुल में आत्मघाती हमले, तीन की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए कई हमलों में एक विदेशी सैनिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं. सभी हमले शहर के पूर्व में स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालयों के निकट हुए. पहले हमले में एक आत्मघाती हमलावर ने नैटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) सैनिकों की गश्ती दल को निशाना बनाया. इस हमले में एक शांतिरक्षक सैनिक की मौत हो गई. कुछ देर बाद इसके निकट ही एक और गश्ती दल पर आत्मघाती हमलावर ने हमला किया. धमाके के बाद कई वाहनों में आग लग गई. दूसरे हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई. इसके बाद जैसे ही ब्रितानी सैनिकों ने इलाक़े को घेरा, तीसरा हमला हुआ. सैनिकों ने उस कार पर गोलीबारी की, जो उनकी ओर बढ़ रहा था. गोलीबारी के कारण कार तो रुक गई लेकिन उसमें धमाका नहीं हुआ. इस साल अफ़ग़ानिस्तान में कई आत्मघाती हमले हुए हैं जिनमें से दो तो राजधानी काबुल में हुए. हमले स्थानीय समय के मुताबिक़ तीन बजे काबुल और पूर्वी शहर जलालाबाद के बीच सड़क पर पहला हमला हुआ. हमले में मारा गया सैनिक जर्मनी का था. दूसरे हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई. अंतरराष्ट्रीय शांतिरक्षक सैनिक इस सड़क का नियमित इस्तेमाल करते हैं और इस सड़क के आसपास कई सैनिक अड्डे भी हैं. बीबीसी संवाददाता एंड्रयू नॉर्थ का कहना है कि पहले हमले के बाद इलाक़े में गाड़ियों के कल-पुर्ज़े बिखरे हुए थे. हमले के बाद ब्रितानी सैनिकों ने इलाक़े को घेर लिया. इसके कुछ देर बाद ही दूसरा धमाका हुआ. इस साल अभी तक अफ़ग़ानिस्तान में चरमपंथी हिंसा में 1100 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ानिस्तान बना सार्क सदस्य13 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान के हमलों में नौ मारे गए10 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस काबुल में नया आलीशान होटल09 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस तालेबान लड़ाकों के शव जलाने की जाँच20 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस चरमपंथी हमले मे 18 पुलिसकर्मी मृत11 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस तालेबान के प्रवक्ता हकीमी गिरफ़्तार04 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में हत्या के ख़िलाफ़ प्रदर्शन03 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस क़ैदी की पिटाई पर सैनिक को सज़ा29 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||