BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 13 नवंबर, 2005 को 09:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़ग़ानिस्तान बना सार्क सदस्य
सार्क
अफ़ग़ानिस्तान को सार्क में शामिल किया गया है
बांग्लादेश में दक्षिण एशियाई देशों का सम्मेलन ख़त्म हो गया है. सार्क सम्मेलन के आख़िरी दिन अफ़ग़ानिस्तान को सार्क सदस्य बनाए जाने का फ़ैसला किया गया है.

भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि ये सम्मेलन कई अहम फ़ैसलों के लिए याद रखा जाएगा.

अफ़ग़ानिस्तान को शामिल किए जाने पर उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान का सार्क में स्वागत करते हुए उन्हें बेहद खुशी हो रही है.

 सब को सामूहिक प्रयास करना चाहिए ताकि एक जनवरी 2006 से साफ़्टा लागू हो जाए
मनमोहन सिंह

उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान और बाकी एशियाई देशों के बीच संबंधों का लंबा इतिहास रहा है.

जापान और चीन को पर्यवेक्षक का दर्जा दिए जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में सार्क की स्थाई परिषद चर्चा करेगी.

मनमोहन सिंह ने कहा कि सीमा शुल्क में दोहरा कर देने से बचने के मुद्दे और सार्क आरबिट्रेशन काउंसिल बनाने का फ़ैसला किया गया है.

भारतीय प्रधानमंत्री ने बताया कि सभी सदस्य देशों के लिए वीज़ा नियमों में भी नरमी बरते जाने पर सहमति हुई है ताकि लोग आसानी से आ जा सकें.

दक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार क्षेत्र यानी साफ़्टा के बारे में मनमोहन सिंह ने कहा कि इस ओर तेज़ी से काम करने की ज़रूरत है.

उनका कहना था कि सब को सामूहिक प्रयास करना चाहिए ताकि एक जनवरी 2006 से साफ़्टा लागू हो जाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
छावनी में तब्दील हुआ ढाका
12 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
भारत अब सार्क बैठक के लिए तैयार
24 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस
सार्क शिखर सम्मेलन फिर स्थगित
02 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
तबाही के कारण सार्क सम्मेलन स्थगित
30 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सार्क देशों के लेखकों का सम्मेलन
07 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>