|
तबाही के कारण सार्क सम्मेलन स्थगित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सूनामी त्रासदी के मददेनज़र नौ जनवरी से बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होने वाला सार्क सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है. बांग्लादेश के विदेश सचिव शमशेर मोबिन चौधरी ने गुरूवार को एक पत्रकार सम्मेलन में इसकी घोषणा की. सरकारी घोषणापत्र में कहा गया है कि सार्क के कई सदस्य देश सूनामी लहरों की चपेट में आए हैं. इन देशों में मौत के मंज़र ने लोगों को दहला दिया है. यहां की सरकारें राहत के कार्य में जुटी हुईं हैं और उनका पूरा ध्यान लोगों को सहायता देने में लगा है. इस स्थिति को देखते हुए सार्क के वर्तमान अध्यक्ष, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया से बातचीत कर सम्मेलन स्थगित करने का फैसला लिया है. सदस्य देशों से चर्चा के बाद नई तारीख़ों का ऐलान किया जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||