|
द्विपक्षीय मामलों की खुल कर चर्चा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों ने कहा है कि उन्होंने सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर खुलकर बातचीत की है. भारत के विदेश मंत्री नटवर सिंह और पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी ने बुधवार को इस्लामाबाद में सार्क बैठक के अंतिम दिन मुलाक़ात की. नाश्ते पर दोनों के बीच 75 मिनट की बातचीत हुई. नटवर सिंह ने कहा बातचीत को व्यापक, दोस्ताना और स्पष्ट बताया. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष इस साल जनवरी में आरंभ बातचीत की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए हैं. उन्होंने कहा कि दोनों विदेश मंत्री पाँच और छह सितंबर को दोबारा द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. पहले दिल्ली में होने वाली यह बैठक 25 अगस्त को होनी थी. भारतीय विदेश मंत्री ने कहा, "सीमापार आतंकवाद, घुसपैठ और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई." उन्होंने कहा कि मुंबई और कराची में वाणिज्य दूतावासों को शीघ्र खोलने के बारे में भी बात हुई है. नटवर सिंह ने कहा वह दिल्ली में होने वाली बातचीत के बाद बड़ी प्रगति की घोषणा करने की उम्मीद करते हैं. बाड़ का मुद्दा विदेश मंत्रियों ने कहा कि उनकी बातचीत में जम्मू कश्मीर में सीमा पर लगाई जा रही बाड़ का मुद्दा नहीं उठा. ग़ौरतलब है कि भारत सीमा पर काँटेदार बाड़ लगा रहा है जिस पर पाकिस्तान को आपत्ति है. नटवर सिंह ने कहा, "आज इस पर चर्चा नहीं हुई, यदि कसूरी चाहते हों तो हमें इस पर चर्चा करने में ख़ुशी होगी." कसूरी ने कहा कि बातचीत में कश्मीर समेत तमाम द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि श्रीनगर और मुज़फ़्फ़राबाद के बीच बस सेवा शुरू करने का मुद्दा भी बातचीत में सामने आया. हालाँकि उन्होंने इस बारे में और कुछ नहीं बताया. नटवर सिंह सार्क सम्मेलन के ख़त्म होने के बाद भी पाकिस्तान में रहेंगे और शुक्रवार 23 जुलाई को अलग से पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ से मुलाक़ात करेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||