|
किसी के आगे नहीं झुकेंगे: नटवर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मनमोहन सिंह के नेतृत्व में बनी नई सरकार के मंत्री नटवर सिंह का कहना है कि कांग्रेस की नीति हमेशा से ही पाकिस्तान के साथ दोस्ताना रिश्तों की रही है. बीबीसी हिंदी से विशेष बातचीत में नटवर सिंह ने स्पष्ट किया कि वह अभी विदेश मंत्री नहीं बने हैं मगर ये नीति कांग्रेस की रही है. मगर दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में यही माना जा रहा है कि इस सरकार में विदेश मंत्रालय नटवर सिंह को दिया जा रहा है. ये पूछे जाने पर कि अमरीका के प्रति पिछली सरकार के रवैये के बाद इस सरकार का रुख़ क्या होगा नटवर सिंह का कहना था, "पिछली सरकार का तो पता नहीं मगर ये सरकार किसी के सामने झुकेगी नहीं." उनका कहना था कि सभी देशों के साथ बराबरी के रिश्ते रखे जाएँगे. नटवर सिंह ने कहा, "पाकिस्तान से बातचीत होनी चाहिए और जितने अच्छे हो सकें उतने अच्छे संबंध बनाए जाने चाहिए. हम इन रिश्तों को आगे बढ़ाएँगे." उन्होंने कहा कि अमरीका, चीन, यूरोपीय संघ और रूस सभी के साथ रिश्ते बेहतर किए जाएँगे. कांग्रेस के नेतृत्व में बनी पहली गठबंधन सरकार के साझा न्यूनतम कार्यक्रम में विदेश नीति के बारे में कहा गया है कि सरकार दक्षिण एशिया में अपने पड़ोसी देशों के साथ निकट राजनीतिक, आर्थिक और अन्य संबंध विकसित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी. पड़ोसी देशों के साथ बेहतर रिश्ते क़ायम करने के लिए हर संभव क़दम उठाए जायेंगे. पाकिस्तान के साथ शांति वार्ता जारी रहेगी. चीन के साथ व्यापार और निवेश बढ़ाया जाएगा. श्रीलंका में चल रहे शांति प्रयासों का सरकार समर्थन करेगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||