|
मनमोहन ने 67 मंत्रियों के साथ शपथ ली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने उन्हें शपथ दिलाई. इस तरह केंद्र में नई सरकार का गठन हो गया है. मनमोहन सिंह के अलावा उनकी 67 सदस्यों वाली मंत्रिपरिषद को भी शपथ दिलाई गई है. इस तरह मनमोहन सिंह देश के पहले सिख प्रधानमंत्री बने हैं. उधर पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बधाई दी है और दोनो देशों के बीच शांति प्रयास जारी रखने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की है. काँग्रेसी दिग्गज कैबिनेट में कुल 28 कैबिनेट, 10 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 30 राज्य मंत्री बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद कांग्रेस नेता प्रणव मुखर्जी ने शपथ ली. शपथ लेने वाले अन्य कांग्रेसी नेताओं में अर्जुन सिंह, शिवराज पाटिल, गुलाम नबी आज़ाद, एस जयपाल रेड्डी, महावीर प्रसाद, शंकर सिंह वाघेला, नटवर सिंह, कमलनाथ और पीएम सईद का नाम प्रमुख है. इनके अलावा राष्ट्रीय जनता दल नेता लालू प्रसाद यादव और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता शरद पवार ने भी शपथ ली है. लोकजनशक्ति पार्टी प्रमुख राम विलास पासवान के साथ ही राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. कांग्रेस नेताओं प्रियरंजन दासमुंशी, मणिशंकर अय्यर और पाँच बार से सांसद सुनील दत्त को भी शपथ दिलाई गई है. सफ़ेद कुर्ता पैजामा और नीली पगड़ी पहने मनमोहन सिंह ने अंग्रेज़ी में शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी शामिल थे. पाकिस्तान की बधाई पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने अपने संदेश में कहा, "पाकिस्तान में हम दोनो देशों के रिश्ते बेहतर करने के प्रति आपकी सरकार की प्रतिबद्धता का स्वागत करते हैं." उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान कश्मीर समेत सभी मुद्दों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ज़फ़रुल्लाह ख़ान जमाली ने कहा कि वे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ काम करने के इच्छुक हैं ताकि दक्षिण एशिया में शांति और विकास हो सके. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||