|
मनमोहन सिंह के बयान का स्वागत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने भारत के नवनियुक्त प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उस बयान का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान से शांतिपूर्ण संबंध जारी रखने का विश्वास दिलाया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मसूद ख़ान ने कहा है, "यदि समस्याओं का हल ढूँढने की इच्छाशक्ति हो तो किसी भी समस्या को सुलझाना मुश्किल नहीं है." उन्होंने कहा कि केवल नेतृत्व और दूरदृष्टि की ज़रूरत है. उधर अमरीकी विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल ने कहा, "हमारा नए भारतीय नेतृत्व को ये संदेश है कि हम उनके साथ मिलकर काम करना चाहते हैं." उनका कहना था कि अमरीका-भारत द्विपक्षीय रिश्तों के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें कोई शक नहीं कि नई भारतीय सरकार भी अच्छे रिश्ते जारी रखेगी. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद क़सूरी के साथ साझा संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पॉवेल ने भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर भी टिप्पणी की. उनका कहना था, "दोनो देशों के बीच शांति रोडमैप पर काम चल रहा है और हमें उम्मीद है दोनो देश इस रास्ते पर चलते रहेंगे." क़सूरी का कहना था, "मैं पाकिस्तान की ओर से कह सकता हूँ कि हम शांति प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमें भारत से भी यही उम्मीद है." ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने भी नई भारतीय सरकार का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि उसे |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||