|
भारत अब सार्क बैठक के लिए तैयार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने कहा है कि वह अब दक्षिण एशियाई देशों के संगठन सार्क की बैठक की नई तारीख़ के लिए तैयार है बशर्ते बाक़ी पाँच सदस्य देशों को भी यह स्वीकार हो. भारत ने बांग्लादेश से सार्क बैठक की नई तारीख़ सुझाने के लिए कहा है. भारत और बांग्लादेश के विदेश मंत्रियों नटवर सिंह और मुर्शीद ख़ान के बीच हुई मुलाक़ात में भारत ने अपना पक्ष सामने रखा है. एफ़्रो-एशियाई सम्मेलन के बाहर शनिवार को दोनों विदेश मंत्रियों की बैठक हुई और यह जानकारी रविवार को विदेश मंत्रालय ने पत्रकारों को दी है. मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार सार्क देशों की बैठक का मुद्दा बांग्लादेश के विदेशमंत्री मुर्शीद ख़ान ने उठाया और जवाब में नटवर सिंह ने भारत की स्थिति स्पष्ट की. उल्लेखनीय है कि सार्क बैठक दो बार स्थगित की जा चुकी है. पहली बार जनवरी में यह बैठक सूनामी की वजह से रद्द की गई थी और दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री ने फ़रवरी में इस बैठक में भाग लेने से इंकार कर दिया था. भारत ने सुरक्षा कारणों और नेपाल में राजा ज्ञानेंद्र ने जिस तरह से सरकार को बर्खास्त किया उसको आधार बनाकर सार्क बैठक में न जाने का निर्णय लिया था. याद रहे कि सार्क की बैठक में यदि एक भी सदस्य देश यदि भाग लेने से इंकार कर दे तो बैठक नहीं की जा सकती. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||