|
अफ़ग़ानिस्तान के हमलों में नौ मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में संदिग्ध तालेबन विद्रोहियों ने घात लगाकर किए एक हमले में सात पुलिस अधिकारियों का मार दिया. एक अन्य हमले में दो नागरिकों की सिर काट कर हत्या कर दी गई. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल जब अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी शहर कंधार की ओर जा रहा था, उस वक्त उस पर गोलीबारी की गई. जान मोहम्मद ख़ान ने बताया कि दो लोगों का अपहरण उरुज़गान प्रांत के एक गाँव से किया गया था और दो दिन बाद उनके शव बरामद हुए. उनका कहना था कि सुरक्षा बलों ने विद्रोहियों के एक शिविर पर धावा बोला और वहाँ दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया था. ख़बर है कि राकेट हमले में पुलिस के दो वाहन नष्ट हो गए थे. जान मोहम्मद ख़ान ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बातया कि विद्रोहियों ने दो ग्रामीणों की गला काटकर हत्या कर दी क्योंकि उन्हें गलतफ़हमी हो गई थी कि वो अमरीकी सेनाओं के लिए दुभाषिए का काम करते थे. अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी और दक्षिणी प्रांतों में पिछले कुछ महीनों में विद्रोहियों के हमले बढ़े हैं. इस साल अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान समर्थक हिंसा के कारण 1400 से अधिक लोग मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें तालेबान लड़ाकों के शव जलाने की जाँच20 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस चरमपंथी हमले मे 18 पुलिसकर्मी मृत11 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस तालेबान के प्रवक्ता हकीमी गिरफ़्तार04 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'तालेबान का हमले का दावा झूठा है'29 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस हेरोइन लेकर उड़ा ग्लाइडर मार गिराया23 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में चार अमरीकी फौजी मरे21 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||