BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 09 नवंबर, 2005 को 02:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
काबुल में नया आलीशान होटल
काबुल में पाँच सितारा होटल-सेरेना
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में नया अंतरराष्ट्रीय पाँच सितारा होटल बना है जो तालेबान शासन के ख़ात्मे के बाद पहला ऐसा होटल है.

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने सेरेना नामक इस होटल का उदघाटन किया. इस होटल को एक अन्य होटल के स्थान पर ही बनाया गया है जो लड़ाई के दौरान बुरी तरह तबाह हो गया था.

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह होटल कारोबारियों को देश में धन लगाने के लिए आकर्षित करेगा और आगे चलकर सैलानियों की भी दिलचस्पी का केंद्र बनेगा.

सेरेना होटल अपनी वास्तुकला की नज़र से पाँच सितारा होटल लगता है और उसे मार्बल के फ़र्श के साथ-साथ महंगी चीज़ों से सज़ाया गया है.

इस आलीशान होटल में 177 कमरे हैं, साथ ही व्यायामशाला और तैराकी तालाब के अलावा और भी बहुत सी चीज़ें हैं जिनकी किसी पाँच सितारा होटल में उम्मीद की जाती है.

लेकिन इसमें क़याम करना ख़ासा महंगा है, एक दिन के लिए एक कमरे की क़ीमत 250 डॉलर है जो अफ़ग़ानिस्तान जैसे देश में तो वाक़ई बहुत महंगा है क्योंकि वहाँ इतनी राशि बहुत से लोगों को साल भर में कमाई के बाद नसीब होती है.

क़रीब साढ़े तीन करोड़ डॉलर की लागत वाले इस होटल को बनाने में दो साल लगे हैं और यह राष्ट्रपति भवन के पास ही स्थित है.

इस होटल को इस्माइली मुसलमानों के नेता प्रिंस आग़ा ख़ान का समर्थन हासिल है जिनके विकास संगठन ने इसे अफ़ग़ान सरकार की गुज़ारिश पर बनाया है.

काबुल में ऐसे होटलों की कमी है जहाँ लोग ठहर सकें. ज़्यादातर आगंतुक मेहमान घरों में ठहरते हैं और सरकार को उम्मीद है कि इस होटल की तरफ़ ज़्यादा विदेशी पर्यटक आकर्षित होंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
तालेबान लड़ाकों के शव जलाने की जाँच
20 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
चरमपंथी हमले मे 18 पुलिसकर्मी मृत
11 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>