|
तालेबान को लेकर पाक-अफ़गान वार्ता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तालेबान की गतिविधियों के संबंध में अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की बातचीत हुई है. अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री रंगीन स्पांता का कहना है कि पाकिस्तान के साथ तालेबान की गतिविधियों के बारे में बातचीत में प्रगति हुई है. ग़ौरतलब है कि इस मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच मतभेद रहे हैं. अफ़ग़ान विदेश मंत्री रंगीन स्पांता ने स्पष्ट किया कि दोनों देशों के बीच मतभेद अब भी कायम है. लेकिन दोनों पक्ष आपसी संपर्क बढ़ाने और ग़लतफ़हमी को दूर करने पर सहमत हो गए हैं. अफ़ग़ान विदेश मंत्री पाकिस्तान यात्रा पर हैं और उन्होंने शुक्रवार को इस्लामाबाद में पाकिस्तानी विदेश मंत्री खु़र्शीद कसूरी से बातचीत की. पाकिस्तान के विदेश मंत्री कसूरी ने बातचीत का स्वागत किया और कहा कि दोनों पक्षों को संपर्क बढ़ाना चाहिए. इसके पहले अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया था कि वह दोनों देशों की लगनेवाली सीमा से तालेबान के आधार को समाप्त नहीं कर रहा है. हालांकि पाकिस्तान इन आरोपों का खंडन करता आया है. अफ़ग़ान विदेश मंत्री स्पांता ने कहा,'' हमें उम्मीद है कि बातचीत से द्विपक्षीय रिश्तों में बदलाव आएगा और ग़लतफ़हमियाँ दूर होंगी.'' उन्होंने उम्मीद जताई कि ग़लतफ़हमियों को दूर करने के लिए बातचीत जारी रहेगी. अफ़ग़ान विदेश मंत्री स्पांता की यह पहली पाकिस्तान यात्रा है. कुछ समय पहले अब्दुल्ला अब्दुल्ला को हटाकर उन्हें विदेश मंत्री बनाया गया था. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस बातचीत से तालेबान विद्रोहियों को लेकर दोनों देशों के मतभेदों के सुलझने की उम्मीद बढ़ी है. | इससे जुड़ी ख़बरें बीस विद्रोही मारे गए: अफ़ग़ान सेना21 जून, 2006 | भारत और पड़ोस दक्षिण अफ़ग़ानिस्तान में कार्रवाई तेज़ हुई18 जून, 2006 | भारत और पड़ोस तालेबान ठिकाने पर हमला, 40 मारे गए17 जून, 2006 | भारत और पड़ोस कई संदिग्ध चरमपंथी मारे गए: सेना10 जून, 2006 | भारत और पड़ोस 'नैटो सैनिक नई रणनीति से काम लेंगे'04 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||