|
'नैटो सैनिक नई रणनीति से काम लेंगे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में नैटो अभियान के नए कमांडर जनरल डेविड रिचर्ड्स ने कहा है कि देश के दक्षिणी हिस्से में तालेबान चरमपंथियों से निपटने के लिए उनके सैनिक नई रणनीति अपनाएँगे. राजधानी काबुल में पत्रकारों से बात करते हुए जनरल रिचर्ड्स ने कहा कि दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में गठबंधन सैनिकों की संख्या कम है और नैटो सैनिकों की संख्या दोगुनी करेगा. इस समय वहाँ तीन हज़ार नैटो सैनिक तैनात हैं. नैटो सैनिक उत्तरी और पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान में पहले से ही तैनात हैं. जबकि अगले महीने नैटो की अगुआई वाली सेना को दक्षिण में भी अमरीका से कमान मिलनी है. जनरल रिचर्ड्स ने कहा कि नैटो ने अपने अभियान में सफलता के लिए जो रास्ता अपनाया था, वो था- स्थानीय लोगों का समर्थन हासिल करना. अलग रणनीति उन्होंने कहा कि ब्रिटेन, कनाडा और हॉलैंड के सैनिक ज़रूरत पड़ी तो कड़ाई से तो निपटेंगे ही लेकिन उनकी रणनीति अमरीकी सैनिकों से अलग होगी.
जनरल ने कहा कि ग्रामीणों के बीच सैनिकों की उपस्थिति बढ़ाई जाएगी और उनकी ज़रूरतों का भी ख़्याल रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि नैटो सैनिक पुनर्निर्माण परियोजनाओं की सुरक्षा में भी मदद करेंगे. नैटो सेना के कमांडर जनरल रिचर्ड्स ने इस बात पर ज़ोर दिया कि वे अंतरराष्ट्रीय सैनिकों के व्यवहार में सुधार पर भी ध्यान देंगे. उन्होंने कहा कि काबुल में पिछले सप्ताह हुई घटनाओं से अफ़ग़ानिस्तान के लोग ये सोचने लगे हैं कि विदेशी सैनिक उनका ध्यान नहीं रखते. इस साल के अंत तक पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सेना नैटो के अधीन आ जाएगी. इसके बावजूद हज़ारों अमरीकी सैनिक एक अलग अमरीकी कमान के अधीन होंगे. उनका काम होगा अल क़ायदा और तालेबान के सदस्यों की तलाश. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अफ़ग़ानिस्तान को रणनीतिक ख़तरा नहीं'04 जून, 2006 | भारत और पड़ोस कंधार में आत्मघाती हमला, चार मरे04 जून, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ान संसद का विशेष सत्र30 मई, 2006 | भारत और पड़ोस काबुल में हिंसा के बाद रात का कर्फ़्यू29 मई, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान मारे गए27 मई, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में फिर हिंसा, कई हताहत23 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'मुल्ला दादुल्ला को पकड़ा नहीं गया'22 मई, 2006 | भारत और पड़ोस आईएसआई पर करज़ई के आरोप18 मई, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||