BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 25 जून, 2006 को 15:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चरमपंथियों ने की संघर्षविराम की घोषणा
कबायली लोग
वज़ीरिस्तान में सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच झड़पें होती रही हैं
पाकिस्तान के कबायली इलाक़े उत्तरी वज़ीरिस्तान में चरमपंथियों ने कुछ शर्तों के तहत एक महीने के संघर्षविराम की घोषणा की है.

इसका मकसद सरकार के साथ बातचीत की प्रक्रिया को बढ़ावा देना है.

स्थानीय चरमपंथियों के प्रवक्ता अबदुल्ला फ़रहद ने बीबीसी को किसी अज्ञात स्थान से फ़ोन किया और संघर्षविराम की जानकारी दी.

प्रवक्ता ने कहा कि संघर्षविराम का फ़ैसला हाल ही में पाकिस्तान सरकार के साथ शुरू हुई वार्ता को बढ़ावा देने के लिए किया गया है.

शर्तें

पाकिस्तान सरकार ने चरमपंथियों की इस घोषणा का स्वागत करते हुए इसे सकारात्मक क़दम बताया है.

स्थानीय तालेबान कहे जाने वाले वज़ीरिस्तान के चरमपंथियों ने संघर्षविराम के लिए चार शर्तें रखी हैं.

इन शर्तों में एक महीने बाद इलाक़े से सेना की वापसी, उत्तरी वज़ीरिस्तान में नई चौकियों को हटाना और स्थानीय लोगों को फिर से वेतन देने की बात शामिल है.

इसके अलावा चरमपंथियों ने उन लोगों को छोड़े जाने की भी माँग की है जिन्हें तालेबान और अल क़ायदा के ख़िलाफ़ अभियान में पकड़ा गया था.

पाकिस्तान के सूबा सरहद के गर्वनर अली मोहम्मद जान औरकज़ाई ने कहा कि चरमपंथियों के साथ बातचीत में इन शर्तों के बारे में फ़ैसला किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि चरमपंथियों की इस पहल का सकारात्मक जबाव दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया.

वज़ीरिस्तान में हज़ारों की संख्या में पाकिस्तानी सुरक्षा बल तैनात हैं. इन्हें यहाँ तालेबान और अल क़ायदा के समर्थकों का विरोध झेलना पड़ रहा है.

वज़ीरिस्तान अफ़ग़ानीस्तान से सीमा से लगा हुआ इलाक़ा है.

इस साल पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और तालेबान लड़ाकों की झड़पों में कई कबायली चरमपंथी भी मारे जा चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
कई संदिग्ध चरमपंथी मारे गए: सेना
10 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
चरमपंथियों को मुशर्रफ़ की चेतावनी
24 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
अपने 'तालेबानों' से लड़ता पाकिस्तान
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
पाक का अफ़ग़ानिस्तान पर आरोप
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>