|
उत्तरी वज़ीरिस्तान में सुरक्षाबलों पर हमले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार उत्तरी वज़ीरिस्तान में अज्ञात हमालवरों ने तीन पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी है. उधर चरमपंथियों ने इसी क्षेत्र में एक सैनिक हेलिकॉप्टर पर गोलीबारी कर उसे गिराने का दावा किया है जिससे चार सैनिक मारे गए हैं. देर रात हुआ हमला पुलिस का कहना था कि उत्तरी वज़ीरिस्तान के बन्नू शहर से मीरानशाह जाने वाली सड़क पर पुलिकर्मियों पर बुधवार देर रात को हमला हुआ. लगभग 12 लोगों ने पुलिसकर्मियों पर तब गोलियों की बौछार कर दी जब उन्होंने अपना वाहन रोका. फिर हमलावर उन्हीं के वाहन में फ़रार हो गए. पुलिस का कहना है कि दोषियों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरु किया गया है लेकिन अब तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है. 'सैनिक हेलिकाप्टर गिराया' उधर उत्तरी वज़ीरिस्तान में ही चरमपंथियों ने एक सैनिक हेलिकॉप्टर गिराने का दावा किया है. उनके अनुसार चार सैनिक मारे गए हैं. चरमपंथियों के एक प्रवक्ता अब्दुल्ला फ़रहाद ने बीबीसी को फ़ोन कर बताया कि बेल 412 हेलिकॉप्टर ने बन्नू शहर से उड़ान भरी ही थी कि उनकी मिसाइल से उसे गिरा दिया गया. दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना का कहना है कि ये दुर्घटना थी और तकनीकी ख़राबी के कारण हुई. अब्दुल्ला का कहना था कि पहले भी उन्होंने ऐसी कोशिशें की थीं लेकिन ये पहली बार है कि वे कामयाब हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान को हार्पून मिसाइलें01 जून, 2006 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में संघर्ष, नौ की मौत16 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी हमले में चार तालेबान मारे गए'09 मई, 2006 | भारत और पड़ोस मैं कठपुतली नहीं हूँ: मुशर्रफ़28 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी फ़ौजें हटें तब रुकेगा हमला'21 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||