|
वज़ीरिस्तान में संघर्ष, नौ की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर क़बायली इलाक़े मीरनशाह में सुरक्षा बलों और संदिग्ध चरमपंथियों के बीच संघर्ष में कम से कम नौ लोग मारे गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि गोलीबारी में अर्धसैनिक बल का एक जवान और आठ चरमपंथी मारे गए हैं. सोमवार रात को अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे इसी इलाक़े में अज्ञात बंदूकधारियों ने दो स्थानीय पुलिसवालों की हत्या कर दी थी. तालेबान समर्थक चरमपंथियों ने इस इलाक़े में 11 दिनों के संघर्ष विराम की घोषणा की थी. लेकिन कुछ ही दिन पहले संघर्ष विराम की अवधि ख़त्म हो गई है. इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता बारबारा प्लेट का कहना है कि उत्तरी वज़ीरिस्तान के इस क़बायली इलाक़े में चरमपंथियों ने सैनिक गश्ती दल के आगे चल रही एक गाड़ी को अपना निशाना बनाया. गोलीबारी इसके बाद सुरक्षा बलों और संदिग्ध चरमपंथियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. अधिकारियों का दावा है कि गोलीबारी में अर्धसैनिक बल के एक जवान की मौत हो गई जबकि आठ चरमपंथी भी मारे गए. माना जाता है कि अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका की सैनिक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाक़े में तालेबान और अल क़ायदा के चरमपंथी घुस आए. पाकिस्तान ने इस इलाक़े में बड़ा अभियान चलाया. पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उनका अभियान सफल रहा है लेकिन पर्यवेक्षकों का कहना है कि पाकिस्तानी तालेबान चरमपंथियों ने उत्तरी और दक्षिणी वज़ीरिस्तान के कुछ इलाक़ों में अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है. हिंसा की ताज़ा घटनाएँ इलाक़े में कुछ समय तक रही शांति के बाद शुरू हुई हैं. इस बीच सोमवार रात को ही मीरनशाह के मुख्य बाज़ार में अज्ञात बंदूकधारियों ने दो पुलिसवालों की गोलीमार कर हत्या कर दी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अमरीकी हमले में चार तालेबान मारे गए'09 मई, 2006 | भारत और पड़ोस मैं कठपुतली नहीं हूँ: मुशर्रफ़28 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस सात सुरक्षाकर्मियों की मौत, 26 घायल20 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में हमले, एक सैनिक की मौत02 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में संघर्ष, 25 की मौत28 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस चरमपंथियों को मुशर्रफ़ की चेतावनी24 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में बम धमाका, सात की मौत19 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में संघर्ष में 30 लोगों की मौत11 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||