|
सात सुरक्षाकर्मियों की मौत, 26 घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अधिकारियों ने उत्तरी वज़ीरिस्तान के क़बिलाई इलाक़े में अर्धसैनिक बलों के कम से कम सात जवानों के मारे जाने की पुष्टि की है. इस हमले में 26 लोगों के घायल होने की ख़बरें हैं. पिछले 24 घंटों में हुए हमले की एक और घटना में पाँच लोगों के घायल होने की भी ख़बर है. हमले की सबसे बड़ी घटना गुरुवार की सुबह मीरानशाह से राजमक जाने वाली सड़क पर दोसेली के पहाड़ी इलाक़ों में हुई है. कुछ हथियारबंद लोगों ने एक सैन्य काफ़िले पर रॉकेट से हमला किया और गोलीबारी भी की. अधिकारियों के अनुसार सेना ने जवाबी कार्रवाई की और दो घंटों तक गोलीबारी चलती रही. स्थानीय अधिकारियों ने इस हमले में कम से कम सात जवानों के मारे जाने और 26 के घायल होने की पुष्टि की है. अधिकारियों का कहना है कि हेलीकॉप्टर से इस इलाक़े पर निगरानी रखी जा रही है. टिलस्काउट इलाक़े में एक अन्य हमले में अर्धसैनिक बलों के पाँच जवानों के घायल होने की ख़बरें हैं. ये हमला सड़क पर लगे बारूदी सुरंग से किया गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दो की हालत गंभीर बताई गई है. इसके अलावा कुछ अज्ञात लोगों ने मीरानशाह और मीराली में फ़ौजी कैंपों पर रॉकेटों से हमले किए हैं लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की ख़बरें नहीं हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें तनावग्रस्त कराची में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था13 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस कराची बम धमाके में 50 से अधिक मौतें11 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस कराची में भगदड़, कई मरे09 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में हमले, एक सैनिक की मौत02 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में बम धमाका, सात की मौत19 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में संघर्ष में 30 लोगों की मौत11 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||