|
पाकिस्तान में बम धमाका, सात की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी कस्बे डेरा इस्माइल ख़ान के पास बम फटने की एक घटना में कम से कम सात लोग मारे गए हैं. मरने वालों में छह सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. इस घटना में चार लोग घायल भी हुए हैं. मरने वालों में तीन पुलिसकर्मी, अर्द्धसैनिक बल के तीन सदस्य और एक राहगीर शामिल हैं. ये बम धमाका पुलिस की एक गाड़ी के पास हुआ है. पुलिस का कहना है कि शुरूआती जाँच से पता चला है कि बम सड़क किनारे रखा गया था. पुलिस अधिकारी दार अली खट्टक ने बताया कि बम में रिमोट से धमाका कराया गया था. घायलों में दो महिलाएँ भी शामिल हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वज़ीरिस्तान के पास डेरा इस्माइल खान कस्बा पेशावर से करीब 300 किलोमीटर दूर है और कबायली इलाक़े वज़ीरिस्तान के काफ़ी करीब है. पाकिस्तानी सेना अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे वज़ीरिस्तान से संदिग्ध चरमपंथियों को हटाने के अभियान में जुटी हुई है. डेरा इसमाइल खान में धमाके के एक दिन पहले पास के कस्बे टैंक में पुलिस ने सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा क़दम उठाने को कहा था. पुलिस का कहना था कि वज़ीरिस्तान में चल रहे अभियान के विरोध में लोग हिंसक क़दम उठा सकते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें वज़ीरिस्तानः एक 'युद्धक्षेत्र' 04 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में 45 'चरमपंथी' मारे गए02 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ान सीमा पर पाकिस्तानी हमला01 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'हमले में विदेशी चरमपंथी मारे गए थे'17 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पाक-अफ़ग़ान सीमा पर धमाका, 18 मरे13 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस सेना और चरमपंथियों में संघर्ष, 21 मरे10 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पाक सेना: 17 संदिग्ध चरमपंथी मारे गए 17 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||