|
अफ़ग़ान सीमा पर पाकिस्तानी हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी सैनिकों ने अफ़ग़ान सीमावर्ती इलाक़े में संदिग्ध विदेशी चरमपंथियों के ख़िलाफ़ हमला किया है जिसमें 25 चरमपंथियों के हताहत होने की ख़बरें हैं. पाकिस्तान के उत्तर वज़ीरिस्तान में किए गए इस हमले में ज़मीनी सैनिकों का साथ हेलीकॉप्टरों ने भी दिया जिन पर तोपें तैनात थीं. इलाक़े में एक सरकारी प्रशासक सैयद ज़हीरुल इस्लाम ने कहा, "जिस इलाक़े पर हमला किया गया वहँ विदेशी चरमपंथियों का ट्रेनिंग कैंप था." ज़हीरुल इस्लाम ने बताया कि यह हमला वज़ीरिस्तान इलाक़े के एक प्रमुख शहर मिरानशाह से क़रीब 15 किलोमीटर उत्तर में किया गया. यह हमला अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की दक्षिण एशिया यात्रा शुरू होने के मौक़े पर किया गया है जिस दौरान वह पाकिस्तान का भी दौरा करेंगे. ज़हीरुल इस्लाम ने बताया कि चरमपंथियों ने उस इलाक़े की पहाड़ियों में टैंट लगा लिए थे. उन्होंने कहा कि हमले के बाद वहाँ हथियारों और गोला-बारूद के ढेर में विस्फोट हो गया. उधर पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल शौकत सुल्तान यह हमला इन 'पक्की ख़ुफ़िया सूचनाओं' के आधार पर किया गया कि उस इलाक़े में चरमपंथी मौजूद हैं. शौकत सुल्तान में हताहतों के बारे में तो कोई जानकारी नहीं दी लेकिन यह ज़रूर कहा कि विशेष कार्य बल ने इलाक़े की घेराबंदी कर ली है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अल क़ायदा और तालेबान लड़ाकों की तलाश में लगे अमरीकी सैनिकों ने जनवरी में इसी इलाक़े में हमला किया था जिसमें कुछ आम लोग मारे गए थे. इस हमले पर पाकिस्तान ने अमरीका से औपचारिक विरोध दर्ज कराया था. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में अमरीका विरोधी प्रदर्शन20 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'हमले में विदेशी चरमपंथी मारे गए थे'17 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पाक-अफ़ग़ान सीमा पर धमाका, 18 मरे13 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस सेना और चरमपंथियों में संघर्ष, 21 मरे10 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||