|
पाकिस्तान में अमरीका विरोधी प्रदर्शन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान की सीमा के साथ लगते इलाक़े में हाल में हुए अमरीकी मिसाइल हमले के ख़िलाफ़ पेशावर और वज़ीरिस्तान के क़बायली इलाक़े में हज़ारो लोगों ने प्रदर्शन किए हैं. पाकिस्तान की इस्लामी पार्टियों के संगठन मुत्ताहिदा मजलिस-ए-अमल(एमएमए) ने अमरीकी हमले में 18 लोगों के मारे जाने के ख़िलाफ़ इस प्रदर्शन का आयोजन किया. लेकिन इस प्रदर्शन में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी), पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) जैसे संगठनों के सदस्य भी शामिल हुए. पेशावर में दो मस्जिदों से प्रदर्शनकारी 'अमरीका मुर्दाबाद' के नारे लगाते हुए प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के पुतले भी जलाए. वे पाकिस्तान और अमरीका के बीच कूटनीतिक संबंधों को तोड़ने की माँग कर रहे थे. वज़ीरिस्तान के वाना शहर में हज़ार क़बायली लोगों ने प्रदर्शन किए और माँग की कि यदि पाकिस्तान सेना उन्हें अमरीकी हमलों के ख़िलाफ़ सुरक्षा नहीं प्रदान कर सकती तो उसे वहाँ से हट जाना चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान ने अमरीका से विरोध जताया14 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में हमले के ख़िलाफ़ प्रदर्शन15 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस हमले का विरोध जारी, अमरीका अटल16 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||