|
सेना और चरमपंथियों में संघर्ष, 21 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सुरक्षा बलों का कहना है कि उन्होंने उत्तरी वज़ीरिस्तान के कबायली इलाक़े में कम से कम 14 चरमपंथियों को मार दिया है. यह इलाक़ा अफ़ग़ानिस्तान की सीमा के निकट है. इससे पहले एक सैनिक चौकी पर रॉकेट से हमला किया गया था जिसमें पाकिस्तान के सात सैनिक मारे गए थे. उसके बाद सेना की जवाबी कार्रवाई में 14 चरमपंथी मारे गए. पिछले चार दिनों में पाकिस्तानी सेना पर यह दूसरा बड़ा हमला था. शनिवार को ही ऐसे ही हमले में पाकिस्तान के नौ सैनिक मारे गए थे. माना जाता है कि अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे इस इलाक़े में अल क़ायदा के चरमपंथी छिपे हुए हैं जो अफ़ग़ानिस्तान पर अमरीकी कार्रवाई के बाद इस इलाक़े में भाग आए थे. पाकिस्तान ने इस इलाक़े में हज़ारों सैनिकों को तैनात कर रखा है. हमला पाकिस्तान के सैनिक अधिकारियों का कहना है कि मीरन शाह के निकट एक गाँव में सैनिक चौकी पर रॉकेट से हमला किया गया. इसके बाद सेना ने भी जवाबी गोलीबारी की. पाकिस्तानी सैनिक के एक प्रवक्ता ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सेना की चौकी पर हमला करने वाले स्थानीय चरमपंथी थे या विदेशी. शनिवार को भी पाकिस्तानी सेना पर हमला मीरन शाह के पास ही हुआ था. हमले के बाद कई सैनिक अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. शनिवार के हमले के बाद सेना ने हेलिकॉप्टर से संदिग्ध चरमपंथियों के ठिकानों को निशाना बनाया था. कहा जा रहा है कि उस कार्रवाई में कम से कम तीन लोग मारे गए थे. मीरन शाह के 12 किलोमीटर उत्तर में स्थित सईदगई गाँव के लोगों का आरोप है कि शनिवार को ही सैनिक हेलिकॉप्टर के हमले में आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. | इससे जुड़ी ख़बरें पाक सेना: 17 संदिग्ध चरमपंथी मारे गए 17 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस 'दक्षिणी वज़ीरिस्तान चरमपंथियों से मुक्त'28 मई, 2005 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में सेना का ताज़ा अभियान09 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस चीनी बंधक के परिवार को मुआवज़ा18 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस चीनी बंधकों को छुड़ाने के प्रयास10 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस 'पाक सेना मानवाधिकार हनन कर रही है'25 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस 50 चरमपंथियों को मारने का दावा09 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||