|
तनावग्रस्त कराची में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के कराची शहर में मंगलवार के बम धमाके में मारे गए लोगों की अंत्येष्ठि के मौक़े पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है. धमाके में मारे गए लोगों में उदारवादी मुस्लिम संगठन सुन्नी तहरीक के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल थे. कहा जा रहा है कि धमाके में सुन्नी तहरीक के शीर्ष नेतृत्व का लगभग पूरी तरह सफाया हो गया है. माना जाता है कि अंत्येष्ठि में भारी संख्या में लोग भाग लेंगे. सुन्नी तहरीक ने एक बड़े विरोध प्रदर्शन के आयोजन की घोषणा की है. प्रधानमंत्री कराची में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ कराची में हैं. उनकी अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक में नगर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई. अज़ीज़ ने पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग के अधिकारियों से कहा कि बम धमाके के लिए ज़िम्मेवार लोगों को यथाशीघ्र पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएँ. इस बीच कराची में सुरक्षा व्यवस्था बहुत सख़्त कर दी गई है. विभिन्न इलाक़ों में सेना की टुकड़ियाँ गश्त कर रही हैं. सरकार पहले ही ईद-ए-मिलाद उल नबी के मौक़े पर आयोजित समारोह में बम धमाके की न्यायिक जाँच के आदेश दे चुकी है. धमाके में क़रीब 50 लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें कराची धमाके की न्यायिक जाँच के आदेश12 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस कराची बम धमाके में 50 से अधिक मौतें11 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस कराची में रेस्तराँ के बाहर धमाका15 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस कराची में गोलीबारी में तीन की मौत10 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस कराची में मस्जिद में गोलीबारी03 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस कराची में सुन्नी मौलवी की हत्या 09 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||