BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 15 नवंबर, 2005 को 05:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कराची में रेस्तराँ के बाहर धमाका
कराची बम धमाके में घायल लोग
घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है
पाकिस्तान के कराची शहर में हुए कार बम धमाके में कम से कम तीन लोग मारे गए हैं जबकि 15 अन्य घायल हो गए हैं.

घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई गई है.

पहले इस घटना में छह लोगों के मारे जाने की बात कही गई थी.

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी नाम के एक संगठन ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है.

पाकिस्तान के गृह मंत्री आफ़ताब शेरपाओ ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि इस दावे की जाँच की जा रही है.

धमाका मंगलवार दिन में पौने नौ बजे एक फ़ास्ट फ़ूड रेस्तराँ केएफ़सी के पास हुआ.

भीड़भाड़ के वक़्त हुआ यह धमाका इतना ज़ोरदार था कि अमरीकी रेस्तराँ कैंटकी फ़्राइड चिकेन(केएफ़सी) के साथ-साथ आसपास खड़ी गाड़ियों में भी आग लग गई.

कराची के पुलिस प्रमुख मुश्ताक़ शाह के अनुसार धमाका पार्किंग में खड़ी एक कार में रखे विस्फोटक से किया गया.

आशंका व्यक्त की जा रही है कि धमाका किसी रिमोट कंट्रोल उपकरण के सहारे किया गया होगा.

घायलों और मारे गए लोगों में सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट में विदेशी पर्यटकों को निशाना बनाया गया.

इस साल पहले भी कराची में केएफ़सी के रेस्तराँ को हमलों का निशाना बनाया जा चुका है

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कराची में केएफ़सी और मैकडोनल्ड जैसे अमरीकी फ़ास्ट फ़ूड रेस्तराँ को बम हमलों को निशाना बनाया जा चुका है.

इसी साल मई में कराची में एक केएफ़सी रेस्तराँ में आग लगाए जाने की घटना में छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सितंबर में भी एक मैकडोनल्ड और एक केएफ़सी रेस्तराँ में हुए बम धमाकों में कई लोग घायल हो गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
कराची में मस्जिद में गोलीबारी
03 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
कराची बम धमाकों में नौ की मौत
08 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
कराची में कार में विस्फोट, दो की मौत
07 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>