|
हमले में सुन्नी मौलवी घायल, बेटे की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के कराची शहर में हुई गोलीबारी में एक सुन्नी मौलवी घायल हो गए और उनके बेटे की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि मोटरसाइकिल पर सवार दो बंदूकधारियों ने कार से जा रहे सुन्नी मुस्लिम स्कूल जामिया महमूदिया के प्रमुख मोहम्मद अहमद मदनी पर गोलियाँ चलाई. हमले में मदनी घायल हो गए जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला की मौत हो गई. अभी तक किसी ने भी इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस का कहना है कि हमले की वजह शिया-सुन्नी संघर्ष हो सकता है लेकिन वे हर पहलू की जाँच कर रही है. कहा जाता है कि मोहम्मद अहमद मदनी का संबंध प्रतिबंधित चरमपंथी गुट सिपह-ए-सहाबा से हैं. मदनी के एक भाई इस गुट का नेतृत्व करते थे, लेकिन 2003 में उनकी हत्या कर दी गई थी. हाल के वर्षों में कराची शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच हिंसा के कारण प्रभावित रहा है. जून में भी एक सुन्नी मौलवी की हत्या कर दी गई थी जिसके कारण कराची में हिंसा भड़क उठी थी. पाकिस्तान में 80 प्रतिशत आबादी सुन्नी मुसलमानों की है जबकि 20 फ़ीसदी शिया मुसलमान हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||