|
कराची में गोलीबारी में तीन की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की व्यावसायिक राजधानी कराची में बुधवार को एक मस्जिद के बाहर हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने कहा है कि कुछ बंदूकधारियों ने एक मस्जिद के बाहर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें सुन्नी संगठन तहरीक के तीन सदस्यों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. इस हमले के लिए मुत्तहिदा क़ौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) को ज़िम्मेदार बताया जा रहा है. यह संगठन ख़ासतौर से उन लोगों का प्रतिनिधित्व करता है जो विभाजन के बाद भारत से पाकिस्तान आए और ज़्यादातर उर्दू भाषी हैं. कराची में अक्सर शिया और सुन्नियों के बीच हिंसा होती रहता है. कराची पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी मुश्ताक शाह ने कहा कि बुधवार को गोलीबारी की घटना से जातीय तनाव या हिंसा का कोई संबंध नहीं है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना रमज़ान के महीने में दान इकट्ठा किए जाने के मामले में किसी तनाव से जुड़ी हो सकती है. इस गोलीबारी से इलाक़े में तनाव फैल गया है और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||