BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 31 मई, 2004 को 15:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कराची में शिया मस्जिद में विस्फोट, 18 की मौत
कराची
कराची में रविवार के बाद से ही हिंसा की आशंका जताई जा रही थी जिसके लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी
पाकिस्तान के कराची शहर में एक शिया मस्जिद में विस्फोट हुआ है जिसमें कम-से-कम 16 लोग मारे गए हैं. बाद में पुलिस की गोलीबारी में दो व्यक्तियों की मौत हो गई.

लगभग 35 लोगों के घायल होने का समाचार है जिनमें कई की हालत गंभीर है.

बाद में कराची में हिंसा भड़क गई. पुलिस का कहना है कि एक एंबुलेंस से उन पर गोलियाँ चलाईं गईं और जवाबी गोलीबारी में दो लोग मारे गए.

लेकिन एक शिया संगठन ने पुलिस के दावे का खंडन किया है. उसका कहना है कि पुलिस ने बिना किसी उकसावे के ही उसके एंबुलेंस पर गोलियाँ चला दी.

इस हमले के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि कराची में शिया सुन्नी संघर्ष को नियंत्रित करने के लिए सरकार कड़े क़दम उठाएगी.

नुक़सान

सोमवार शाम को नमाज़ के वक़्त हुए विस्फोट में मस्जिद को अच्छा-ख़ासा नुक़सान हुआ.

News image
विस्फोट में मस्जिद को भारी नुक़सान हुआ है

ये मस्जिद उस जगह से थोड़ी ही दूर है जहाँ रविवार को एक सुन्नी मौलवी की हत्या कर दी गई थी.

तालेबान समर्थक प्रमुख मौलवी मुफ़्ती निज़ामुद्दीन शामज़ई की हत्या के बाद से ही शिया मस्जिदों के पास हमलों की आशंका जताई जा रही थी.

इसके बाद से कराची में तनाव था जिसे देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.

शहर में स्थिति नियंत्रित रखने के लिए हज़ारों सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

पुलिस ने ख़ासतौर से शिया मस्जिदों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई थी क्योंकि शियाओं के ख़िलाफ़ हिंसा की आशंका व्यक्त की गई थी.

कराची में शिया-सुन्नी हिंसा अक्सर होती रहती है और इसमें पिछले 15 सालों में हज़ारों लोग मारे जा चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>