|
कराची धमाकों में बाद गहरा तनाव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के कराची शहर में बुधवार को हुए बम धमाकों में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है और कम से कम 27 लोग घायल हो गए हैं. दोनों धमाके पाकिस्तान अमरीकी सांस्कृतिक केंद्र के बाहर हुए. पाकिस्तान में अमरीकी सांस्कृतिक केंद्र के बाहर दोनों धमाके वहाँ खड़ी कारों में एक के बाद एक हुए. कराची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग़ुलाम मोहम्मद डोगर ने बताया कि पहला बम केंद्र के द्वार पर खड़ी कार में हुआ जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ. कुछ ही मिनटों बाद पास ही खड़ी दूसरी कार में विस्फोट हो गया. अमरीकी सांस्कृतिक केंद्र के बाहर हुए धमाके के बाद पूरे शहर मे गहरे तनाव का माहौल है और शहर की कई सड़कें बंद कर दी गई हैं. दमकल कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे और पुलिस ने इलाक़े की घेराबंदी कर ली है. पहले धमाके के बाद मलबे की जाँच के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया लेकिन इतने में दूसरे धमाके ने केंद्र की बाहरी दीवार को नुकसान पहुँचाया. पाकिस्तान अमरीकी सांस्कृतिक केंद्र कराची में अमरीका के वाणिज्य दूत के घर के पास ही है. कराची पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और यहाँ मंगलवार को भी बम विस्फ़ोट हुआ था. इससे पहले भी कराची में चरमपंथी हमले हो चुके हैं. जून 2002 में यहाँ अमरीकी वाणिज्य दूतावास के बाहर हुए बम धमाके में 12 लोग मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||