|
पॉवेल 14 से भारत-पाक दौरे पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल 14 मार्च से भारत, पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान का दौरा करेंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध सुधार की पहल के बाद इस उपमहाद्वीप में अमरीकी विदेश मंत्री की पहली यात्रा होगी. वॉशिंगटन से बीबीसी संवाददाता जॉन लीन का कहना है कि उनकी यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच संबंध सुधार को बढ़ावा देना है. अपनी इस यात्रा के दौरान कॉलिन पॉवेल 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध' में पाकिस्तान की केंद्रीय भूमिका के मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे. पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक डॉक्टर अब्दुल क़दीर ख़ान द्वारा कई देशों को परमाणु तकनीक बेचे जाने की ख़बरों के बाद यह पहला अवसर होगा जब कॉलिन पॉवेल इस बारे में सीधी जानकारी ले पाएंगे. दो वर्ष पहले भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया था और युद्ध की स्थिति बन गई थी. हालांकि दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने के मुद्दे पर अमरीका का विदेश मंत्रालय हमेशा अपनी भूमिका को कम करके बताता रहा है और इस बात से इंकार करता रहा है कि वह मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है. अमरीका का कहना है कि वह दोनों देशों से संबंधों को अलग अलग और बराबर अहमियत देता है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इसी की वजह से उपमहाद्वीप में अमरीका की उपस्थिति महत्वपूर्ण बनी हुई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||