|
फिर शुरू हुई भारत-पाकिस्तान वार्ता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान ने सोमवार को एक बार फिर आधिकारिक स्तर पर बातचीत की प्रक्रिया शुरू की. तीन साल पहले आगरा वार्ता की नाकामी के बाद से यह प्रक्रिया ठप पड़ी थी. तीन दिवसीय बातचीत के लिए भारतीय शिष्टमंडल रविवार को इस्लामाबाद पहुँचा. पहले दो दिनों की बातचीत में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश विभाग में संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह कर रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से उनके समकक्ष स्तर के अधिकारी जलील अब्बास बातचीत में शामिल हो रहे हैं. तीसरे दिन भारतीय विदेश सचिव शशांक और पाकिस्तानी विदेश सचिव रियाज़ खोखर की बातचीत होगी. शशांक ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "हम इस बात पर विचार करेंगे कि कैसे बातचीत की प्रक्रिया लगातार चलती रहे." उल्लेखनीय है कि पिछले महीने सार्क सम्मेलन के दौरान हुई मुलाक़ात के बाद एक संयुक्त बयान में भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कश्मीर समेत तमाम विवादित मुद्दों पर समग्र बातचीत शुरू करने की बात की थी. इस सवाल के जवाब में कि क्या दोनों देश उन सभी आठ मुद्दों पर बातचीत करेंगे जिन पर 1997 में सहमति बनी थी, शशांक ने कहा कि बातचीत की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आठों मुद्दे हैं- शांति और सुरक्षा, जम्मू कश्मीर, तुलबुल परियोजना, सर क्रीक, सियाचिन, आर्थिक और व्यापारिक सहयोग, दोस्ताना आदान-प्रदान और आतंकवाद. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||