|
पाकिस्तान ने ठोस क़दम उठाए: फ़र्नांडीस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अगले सप्ताह भारत और पाकिस्तान के बीच आधिकारिक स्तर की बातचीत शुरू होने से पहले भारत ने स्वीकार किया है कि पाकिस्तान सरकार ने 'सीमा पार आतंकवाद' ख़त्म करने के लिए ठोस क़दम उठाए हैं. भारत के रक्षा मंत्री जॉर्ज फ़र्नांडीस ने समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ इंटरव्यू में यह भी स्वीकार किया है कि सीमा पार घुसपैठ में भी कमी आई है. हालाँकि उन्होंने आशंका जताई कि पाकिस्तान में कुछ ऐसे भी तत्व हैं जो भारत में आतंकवादी गतिविधियाँ जारी रखना चाहते हैं और दोनों देशों के बीच शुरू हुई शांति प्रक्रिया को पटरी से उतारना चाहते हैं. इंटरव्यू में जॉर्ज फ़र्नांडीस ने नवंबर से दोनों देशों के बीच कश्मीर में युद्ध विराम के बारे में भी चर्चा की और उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच रिश्तों में और सुधार होगा. 'ठोस जानकारी' फ़र्नांडीस ने कहा, "इस बारे में ठोस जानकारी है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद ख़त्म करने की दिशा में क़दम उठाए हैं. लेकिन वहाँ ऐसा भी तबका है जो किसी तरह इसे जारी रखने की कोशिश कर रहा है." रक्षा मंत्री ने कहा कि नवंबर से लागू हुए युद्धविराम के बाद से दोनों ओर से एक बार भी गोलीबारी नहीं हुई है और सीमा पर शांति क़ायम है. उन्होंने कहा कि सीमा पार से घुसपैठ में भी कमी आई है. अगले सप्ताह दोनों देशों के बीच शुरू हो रही आधिकारिक वार्ता के बारे में फ़र्नांडीस ने कहा, "मेरा मानना है कि उन्हें भी कुछ समय चाहिए. इतने वर्षों से चल रही समस्या को हल करने में समय तो लगेगा ही. लेकिन संकेत यही हैं कि दोनों देशों के बीच भरोसा बढ़ रहा है." उन्होंने दोनों देशों के उद्योगपतियों के साथ-साथ कला और साहित्य जगत की हस्तियों के बीच मेल-मिलाप का हवाला दिया. फ़र्नांडीस ने कहा कि इससे भरोसा बढ़ाने में मदद मिलती है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||