|
भारत के बयान से नाराज़ पाकिस्तान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
परमाणु जानकारी लीक होने के मामले पर भारत के विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा के बयान को लेकर पाकिस्तान ने नाराज़गी ज़ाहिर की है. भारतीय विदेश मंत्री ने कहा था कि परमाणु जानकारी लीक होने का मामला पाकिस्तान का अंदरूनी मामला नहीं है और इस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा होनी चाहिए. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ज़ोर देकर कहा कि यह पाकिस्तान का अंदरूनी मामला ही है और सारी ज़िम्मेदारी उसकी है. प्रवक्ता मसूद ख़ान ने कहा, "परमाणु मामले की जाँच पाकिस्तान का अंदरूनी मामला है, ज़िम्मेदारी हमारी है. इस मामले पर कहीं और चर्चा नहीं हो सकती." पाकिस्तान से परमाणु जानकारी ईरान, उत्तरी कोरिया और लीबिया को दिए जाने के मामले पर भारत ने काफ़ी दिनों की चुप्पी के बाद मुँह खोला था. भारत की यात्रा पर आए ब्रितानी विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भारतीय विदेश मंत्री ने कहा था कि इस मामले पर अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी यानी आईएईए और अन्य मंचों पर चर्चा होनी चाहिए. नाराज़गी पाकिस्तानी प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश पहले ही आईएईए से सहयोग कर रहा है और इसके लिए भारत की सलाह की ज़रूरत नहीं है. मसूद ख़ान ने कहा, "हम यशवंत सिन्हा के इस बयान से सहमत हैं कि सभी परमाणु शक्ति संपन्न देशों को ज़िम्मेदारी से काम लेना चाहिए जिनमें भारत भी शामिल है." उन्होंने कहा कि "पाकिस्तान एक ज़िम्मेदार देश है, वह अपनी ज़िम्मेदारियों को अच्छी तरह समझता है. पाकिस्तान सरकार ने कभी भी परमाणु जानकारी का प्रसार नहीं किया है, न करेगी." पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमरीका और चीन सहित कई देशों ने पाकिस्तान सरकार की मुस्तैदी की तारीफ़ की है और जाँच पर संतोष का प्रदर्शन किया है. प्रवक्ता ने उन देशों के प्रति आभार प्रकट किया जिन्होंने पाकिस्तानी क़दमों को समर्थन दिया और उसकी सराहना की. भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय बातचीत अगले सप्ताह शुरू होने वाली है, यह बातचीत सचिव स्तर की होगी. परमाणु जानकारी लीक होने के मामले पर भारत की प्रतिक्रिया को अपेक्षाकृत संयत ही माना जा रहा है लेकिन कहना मुश्किल है कि इस बयानबाज़ी से दोनों पक्षों के बीच होने वाली बातचीत प्रभावित होगी या नहीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||