|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल-क़ायदा के ख़िलाफ़ अभियान
पाकिस्तानी सेना ने अफ़ग़ानिस्तान से लगी सीमा पर संदिग्ध अल-क़ायदा चरमपंथियों के ख़िलाफ़ व्यापक अभियान छेड़ा है. सेना के एक प्रवक्ता का कहना था कि इस अभियान में हेलिकॉप्टर गनशिप का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये अभियान दक्षिणी वज़ीरिस्तान में गुरुवार की सुबह से शुरू किया गया. वज़ीरिस्तान में इस्लामी चरमपंथियों से पहले भी कई मुठभेड़ें हो चुकी हैं. अधिकारियों का कहना है कि ख़ुफ़िया एजेंसियों को ख़बर मिली थी कि कुछ संदिग्ध विदेशी चरमपंथी वज़ीरिस्तान के पहाड़ी इलाक़े में छिपे हुए हैं. ख़बरों के अनुसार जैसे ही सैनिक इस इलाक़े में पहुँचे उन पर गोलीबारी की गई. इसके बाद सैनिकों की मदद के लिए हेलिकॉप्टर गनशिप की सहायता ली गई. इस अभियान में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. दक्षिणी वज़ीरिस्तान की सीमा अफ़ग़ानिस्तान के पख़्तिया प्रांत से लगी हुई है जो पिछले कुछ समय से अल-क़ायदा और तालेबान की गतिविधियों का केंद्र रहा है. पिछले साल पाकिस्तानी सेना ने यहाँ दो अभियान चलाए थे. पहले साल अक्टूबर में चलाए अभियान में आठ संदिग्ध चरमपंथी और दो सैनिक मारे गए थे. मारे गए लोगों में से एक हसन महसूम भी थे जो चीनी इस्लामी आंदोलन के नेता थे. पिछले साल की शुरूआत में पाकिस्तानी सेना ने इस पूरे इलाक़े की घेराबंदी कर थी. उस समय ऐसी ख़बरें मिली थीं कि अल क़ायदा के कुछ बड़े नेता इस इलाक़े में छिपे हुए हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||