| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अनेक को हिरासत में लिया
पाकिस्तान पुलिस का कहना है कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ पर हुए आत्मघाती हमले के सिलसिले में अनेक लोगों को हिरासत में लिया गया है. ग़ौरतलब है कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ पर पिछले सप्ताह गुरूवार को रावलपिंडी में दो भारी बमों से हमला किया गया था जिसमें वह बाल-बाल बच गए. उस हमले में दो हमलावरों सहित कम से कम 15 लोग मारे गए थे. शनिवार को गिरफ़्तार किए गए लोगों में उस एक पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी शामिल हैं जहाँ हमलावरों ने विस्फोटकों से भरी अपनी कार खड़ी की थी. राष्ट्रपति के एक प्रवक्ता ने गिरफ़्तारियों की तो पुष्टि की लेकिन संख्या के बारे में कुछ नहीं बताया. पिछले ग्यारह दिन में राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ पर यह दूसरा जानलेवा हमला था. पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख़ रशीद अहमद का कहना है कि इन हमलों के पीछे विदेशियों का हाथ है. शुक्रवार को पाकिस्तान के गृह मंत्री फैसल सालेह ने संसद में जानकारी दी कि दो हमलावरों की शिनाख़्त कर ली गई है लेकिन उन्होंने उनके नाम बताने से इनकार कर दिया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||