|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चरमपंथियों का काम: मुशर्रफ़
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने अपने ऊपर जानलेवा हमले के लिए आतंकवादियों और चरमपंथियों को दोषी ठहराया है. रावलपिंडी के पास गुरुवार को हुए हमले में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए. हमले की घटना के कुछ घंटे बाद सरकारी टेलीविज़न पर उपस्थित मुशर्रफ़ शांत दिख रहे थे. उन्होंने कहा, "यह मुझ पर हमला था." मुशर्रफ़ ने कहा, "आत्मघाती हमलावरों ने मुझ पर हमला किया. ऊपर वाले का शुक्र है कि कुछ हुआ नहीं."
उन्होंने कहा कि हमले के पीछे कौन हैं ये स्पष्ट नहीं है, "लेकिन निश्चय ही वे आतंकवादी और चरमपंथी हैं." उन्होंने मारे आत्मघाती हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति शोक का इज़हार किया. भारत ने निंदा की इस बीच भारत ने मुशर्रफ़ पर हमले की कड़ी आलोचना की है. भारत के विदेश विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत सरकार रावलपिंडी में राष्ट्रपति मुशर्रफ़ पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करती है. भारत ने हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना भी प्रगट की. ताज़ा हमला ऐसे समय हुआ है जब सप्ताह भर बाद इस्लामाबाद में दक्षिण एशियाई देशों के संगठन सार्क का शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी सार्क की बैठक में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||