|
मुशर्रफ़ आत्मघाती हमले में बचे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ एक आत्मघाती हमले में बाल-बाल बच गए हैं. इस हमले में चौदह लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए. राष्ट्रपति का काफ़िला जैसे ही रावलपिंडी के एक रास्ते से गुज़रा उसके तुरंत बाद दो विस्फोट हुए. एक सैनिक प्रवक्ता का कहना है कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ सुरक्षित हैं. इस विस्फोट में दो वाहन नष्ट हुए हैं राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के काफ़िले की एक कार को क्षति पहुँची है. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ रावलपिंडी के सैनिक मुख्यालय में रहते हैं और वो वहाँ से इस्लामाबाद आते जाते हैं. सेना के एक प्रवक्ता का कहना है कि एक आत्मघाती हमलावर विस्फोटको से भरे ट्रक को ट्रैफिक से निकल कर राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के काफ़िले के अंतिम वाहन की बढ़ने लगा था. इसके कारण पहला विस्फोट हुआ. इसके तुरंत बाद एक पेट्रोल पंप के निकट दूसरा विस्फोट हुआ. लेकिन इस विस्फोट की वजह पता नहीं चल पाई है. इन विस्फोटों से राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के वाहन को क्षति पहुँचने की ख़बर है. मेजर जनरल शौकत सुल्तान ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "राष्ट्रपति और उनके साथ के लोग सुरक्षित हैं." उधर, पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख रशीद का कहना था," ये हत्या का प्रयास था. ख़ुदा ने उन्हें (राष्ट्रपति मुशर्रफ़ को) बचा लिया." पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना था कि विस्टोफों में आसपास से गुज़रने वाले लोग मारे गए हैं. ग्यारह दिन पहले राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के काफ़िले पर ऐसा ही एक अन्य हमला हुआ था. राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ कई बार घोषणा कर चुके हैं कि पाकिस्तान को बाहर से ख़तरा नहीं है बल्कि देश के धार्मिक कट्टरपंथियों और जातीय अलगाववाद से ज्यादा बड़ा ख़तरा है. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने हाल में कई कट्टरपंथी संगठनों पर पाबंदी लगाने की घोषणा की थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||