|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुशर्रफ़ के काफ़िले को उड़ाने की कोशिश
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ का काफ़िला जैसे ही रावलपिंडी के एक रास्ते से गुज़रा उसके तुरंत बाद वहाँ विस्फोट हुआ. एक सैनिक प्रवक्ता ने कहा कि इस विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ है. ये विस्फोट पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 15 किलोमीटर दूर एक पुल पर हुआ. ख़बरों के अनुसार विस्फोट से पुल को नुक़सान पहुँचा है. लेकिन अन्य कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई है.
पाकिस्तान के सैनिक प्रवक्ता मेजर जनरल शौकत सुल्तान का कहना था,"ये आतंकवादी हमला था." उनका कहना था कि विस्फोट से एक मिनट पहले ही राष्ट्रपति मुशर्रफ़ का काफ़िला गुज़रा था. प्रवक्ता का कहना था," राष्ट्रपति मुशर्रफ़ सुरक्षित हैं. और ये हमला हत्या के इरादे से किया गया था या नहीं ये जाँच के बाद पता चलेगा." इसके पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने घोषणा की थी कि पाकिस्तान को बाहर से ख़तरा नहीं है बल्कि देश के धार्मिक कट्टरपंथियों और जातीय अलगाववाद से ज्यादा बड़ा ख़तरा है. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने हाल में कई कट्टरपंथी संगठनों पर पाबंदी लगाने की घोषणा की थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||