|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ख़तरा बाहर से नहीं है: मुशर्रफ़
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ का कहना है कि पाकिस्तान को बाहर से ख़तरा नहीं है बल्कि देश के धार्मिक कट्टरपंथियों और जातीय अलगाववाद से ज्यादा बड़ा ख़तरा है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने ये बात कराची में फ्रांसीसी सहयोग से तैयार पहली पनडुब्बी पाकिस्तानी नौसेना को सौंपते हुए कही. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने हाल में कई कट्टरपंथियों पर पाबंदी लगाने की घोषणा की है. उनका कहना था कि अगस्ता 90 बी पनडुब्बी के शामिल हो जाने से रक्षा क्षमताओं में वृद्धि हुई है. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ का कहना था कि इससे पाकिस्तान उन विशेष देशों की श्रेणी में आ गया है जिनके पास पनडुब्बी निर्माण की क्षमता है.
पाकिस्तान ने पाँच साल पहले फ़्रांस के साथ साझा पनडुब्बी निर्माण की योजना शुरू की थी. लेकिन अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका के अभियान और कराची में एक आत्मघाती हमले में 11 फ़्रांसीसी तकनीशियनों के मारे जाने के बाद इसमें देरी हुई. भारत की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि नई पनडुब्बी के शामिल होने से इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता स्थापित करने में मदद मिलेगी और हमारे मुख्य प्रतिद्वंद्वी को किसी भी तरह के जोखिम उठाने से रोकेगी. हालाँकि दोनों देशों ने पिछले दिनों युद्धविराम की घोषणा कर रखी है लेकिन पाकिस्तान भारत की हथियार ख़रीद को लेकर कुछ समय से चिंतित है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||