BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 08 दिसंबर, 2003 को 17:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जमाली ने वाजपेयी से फ़ोन पर बात की
वाजपेयी-जमाली
वाजपेयी और जमाली के बीच पाँच मिनट तक बातचीत हुई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मीर ज़फ़रूल्लाह ख़ान जमाली ने भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से फ़ोन पर बातचीत की है.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे भारतीय प्रधानमंत्री को फ़ोन किया, उन्होंने यह फ़ोन पेरिस से किया था.

प्रधानमंत्री जमाली इन दिनों फ्रांस की यात्रा पर हैं और उन्होंने जबकि भारतीय प्रधानमंत्री नाइजीरिया में राष्ट्रमंडल देशों की बैठक से कुछ ही समय पहले लौटे हैं.

भारतीय प्रवक्ता ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत लगभग पाँच मिनट तक चली.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सार्क बैठक में इस्लामाबाद आने के वाजपेयी के फ़ैसले का स्वागत किया, और उनका शुक्रिया अदा किया.

भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि वे अपनी पाकिस्तान यात्रा का इंतज़ार कर रहे हैं और उन्हें आशा है कि उनकी यात्रा के दौरान कुछ और सकारात्मक क़दम उठाए जाएँगे.

भारतीय प्रधानमंत्री अगले महीने के शुरू में सार्क सम्मेलन में इस्लामाबाद पहुँचेंगे.

दोनों नेताओं ने अब तक उठाए गए सकारात्मक क़दमों पर संतोष प्रकट किया, और कहा कि ऐसे क़दम जारी रहने चाहिए.

सीमा और नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम, हवाई और सड़क संपर्क बहाल करने सहित कई सकारात्मक क़दम पिछले कुछ सप्ताह में उठाए गए हैं.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>