|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका को मुशर्रफ़ पर पूरा भरोसा
अमरीका ने इस बात का विश्वास व्यक्त किया है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ देश की संवेदनशील प्रौद्योगिकी को ग़लत हाथों में नहीं पड़ने देंगे. अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता रिचर्ड बाउचर के अनुसार पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने अक्तूबर 2002 में अमरीकी विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल को विश्वास दिलाया था कि वह कोई प्रौद्योगिकी लीक नहीं कर रहा है. इस बारे में बाउचर ने कहा, "हम उस भरोसे पर अब भी यक़ीन करते हैं." इससे पहले पाकिस्तान ने पहली बार माना था कि कुछ पाकिस्तानी वैज्ञानिकों से ईरान और उत्तर कोरिया जैसे देशों को परमाणु तकनीक देने के बारे में पूछताछ हो रही है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख़ रशीद ने कहा, "ऐसा संभव है कि कुछ लोगों ने बिना किसी आधिकारिक अनुमति के ऐसा किया हो." पाकिस्तान का कहना है कि देश के परमाणु बम के निर्माता माने जाते डॉक्टर अब्दुल क़दीर ख़ान से भी इन आरोपों के विषय में पूछताछ हो रही है.
बाउचर ने कहा कि अमरीका पाकिस्तान में हो रही किसी भी जाँच का स्वागत करता है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मसूद ख़ान ने कहा कि ख़ान पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है. पाकिस्तान का लगातार ये दावा रहा है कि वह ईरान, उत्तर कोरिया और लीबिया जैसे देशों को परमाणु प्रौद्योगिकी नहीं बेच रहा है. मगर सोमवार को उसने स्वीकार किया कि शायद कुछ वैज्ञानिकों ने अनाधिकारिक तौर पर ऐसा किया हो. कुछ अन्य वैज्ञानिकों से भी पूछताछ हो रही है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||