BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कराची बम धमाकों में नौ की मौत
कराची में पहले हुआ विस्फोट
कराची में हाल में कार बम विस्फोट हुआ था
पुलिस के अनुसार पाकिस्तान के कराची शहर में हुए दो बम धमाकों में नौ लोग मारे गए हैं और लगभग 50 अन्य घायल हो गए हैं.

अधिकारियों के अनुसार विस्फोट शहर के दक्षिणी भाग में एक रेस्तरां के बाहर सड़क पर हुए.

जहाँ एक धमाका सड़क में रखे कुछ सामान में हुआ वहीँ उसके कुछ ही देर बाद एक मोटरसाइकल में लगाए बम के ज़रिए किया गया.

फ़िलहाल किसी चरमपंथी संगठन ने इन धमाकों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

सिंध प्रांत के आंतरिक सुरक्षा मंत्री रऊफ़ सिद्दीक़ी ने कहा है कि बम विस्फोटों के लिए ज़िम्मेदार लोगों के कुछ सुराग़ मिले हैं और इस बारे में जाँच की जा रही है.

उन्होंने फ़िलहाल इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया कि ये विस्फोट जातीय हिंसा का हिस्सा थे या अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का कोई पहलू इससे जुड़ा हुआ है.

अमरीका की अल क़ायदा और तालेबान के ख़िलाफ़ जारी लड़ाई में जब से पाकिस्तान ने अमरीका का साथ देने का फ़ैसला किया है तब से वहाँ ऐसी हिंसक घटनाएँ हो रही हैं.

हाल में कराची में ही रक्षा क्षेत्र में एक कार में विस्फोट हुआ था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य लोग घायल थे.

विस्फोट से एक दर्जन कारों को नुक़सान पहुँचा था और आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे.

उस समय कराची के पुलिस प्रमुख तारिक़ जमील ने बीबीसी को बताया था कि वो धमाका किराए पर कार देने वाली एक कंपनी के दफ़्तर के सामने खड़ी एक कार में हुआ.

इससे पहले मई में कराची में एक शिया मस्जिद में विस्फोट हुआ है जिसमें 16 लोग मारे गए थे और बाद में भड़की हिंसा में पुलिस की गोलीबारी में दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>