|
जनरल के काफ़िले पर हमले में 10 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के कराची शहर में एक सैनिक कमांडर की गाड़ियों के काफ़िले पर हुए हमले में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि कमांडर सुरक्षित हैं. पाकिस्तानी सेना ने भी ये बात स्वीकार कर ली है कि हमले के समय सैनिक कमांडर लेफ़्टिनेंट जनरल अहसन सलीम हयात वहाँ मौजूद थे. सेना इससे पहले इस बात से इनकार कर रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की तब तक सैनिक कमांडर की गाड़ी गुज़र चुकी थी और हमले में काफ़िले की अंतिम गाड़ी को नुक़सान पहुँचा. हमले की ज़िम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अधिकारी इस बात की जाँच कर रहे हैं कि ये कार्रवाई कहीं अल-क़ायदा चरमपंथियों ने तो नहीं की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हथियारबंद लोगों ने सेना और पुलिस की गाड़ियों को निशाना बनाया और उसके बाद विस्फोट किया. सेना के एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी से कहा, "ये हमला कमांडर के काफ़िले पर नहीं था. हमले के समय तक तो वह सुरक्षित ऑफ़िस पहुँच चुके थे." ख़बरों के अनुसार इस हमले और विस्फोट की वजह से पास की दुकानों और घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए. सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेर लिया है. कराची के मेयर रहमतुल्ला ख़ान का कहना है कि ये हमला आतंकवादियों की कार्रवाई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||