|
कराची में कार बम हमला, एक की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कराची में गोल्फ़ क्लब के बाहर हुए कार बम हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और पाँच घायल हैं. बम विस्फोट उस समय हुआ जब वहाँ भारतीय गायक सोनू निगम का कार्यक्रम चल रहा था. कराची के पुलिस प्रमुख तारिक़ जमील ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "यह आतंकवादी हमला था. हमलावरों की कोशिश थी कि वे कार्यक्रम में बाधा पहुँचाए लेकिन सुरक्षा बलों की चौकसी के कारण बड़ा हादसा टल गया." घायल लोगों का कराची के अस्पताल में इलाज चल रहा है. कार बम विस्फोट के कारण गोल्फ़ क्लब की पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियों को भी नुक़सान पहुँचा है. भारतीय गायक सोनू निगम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर हैं और उनके कार्यक्रमों में हज़ारों की भीड़ जुट रही है. कराची के गोल्फ़ क्लब में भी सोनू निगम के कार्यक्रम के लिए भारी भीड़ जुटी थी. कराची में पहले भी कई कार बम हमले हो चुके हैं. पाकिस्तान का प्रमुख औद्योगिक और व्यापारिक केंद्र कराची चरमपंथियों के निशाने पर रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||