|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अलक़ायदा संदिग्ध गिरफ़्तार
पाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने कराची में अलक़ायदा के सात संदिग्ध सदस्यों को गिरफ़्तार किया है. सूचना मंत्री शेख़ रशीद का कहना है कि इनमें दो महिलाएँ भी शामिल हैं लेकिन इनमें से कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं है. उन्होंने कहा कि पकड़े गए लोगों के पास से हथियार भी मिले हैं जिनमें कुछ हथगोले और पिस्तौलें शामिल हैं. शनिवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने संसद में संकल्प ज़ाहिर किया था कि देश में छिपे हुए अलक़ायदा और तालेबान चरमपंथियों की धरपकड़ की जाएगी.
रविवार को यह गिरफ़्तारियाँ तड़के ही छापा मार कर की गईं. सूचना मंत्री ने बताया कि इस बात की जाँच हो रही है कि क्या गिरफ़्तार किए गए लोग देश पर हमला करने की योजना तो नहीं बना रहे थे. इससे पहले इस महीने के शुरू में पाकिस्तानी सेना ने वज़ीरिस्तान के निकट वाना में विदेशी चरमपंथियों को पकड़ने का एक अभियान चलाया था. लेकिन उनके हाथ कोई चरमपंथी नहीं आ पाया था. यह इलाक़ा तालेबान और अलक़ायदा की गतिविधियों के लिए जाना जाता है और इसे अलक़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन और उनके साथी ऐमान अल-ज़वाहिरी के छिपने की जगह माना जाता है. पाकिस्तान सरकार ने अब तक अलक़ायदा के पाँच सौ संदिग्ध सदस्यों को पकड़ कर अमरीका के हवाले किया है. अमरीका का मानना है ग्यारह सितंबर के हमलों में ओसामा बिन लादेन के अलक़ायदा तंत्र का हाथ था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||