|
कराची में थाने पर हमला, पाँच की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के कराची शहर में एक थाने पर कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया है जिसमें पाँच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर भी मारा गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार एक पुलिसकर्मी घायल है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह हमलावरों ने कराची हवाई अड्डे के नज़दीक एक थाने पर धावा बोला. पुलिस अधिकारी अब्दुल ख़ालिक़ शेख़ ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि 10 हमलावर थाने में घुसे और चिल्लाए, "हम एक भी पुलिसवाले को ज़िंदा नहीं छोड़ेंगे." शेख़ के अनुसार हमलावरों की अँधाधुँध गोलीबारी में दो पुलिस अधिकारी और तीन कांस्टेबलों की मौक़े पर ही मौत हो गई. एक हमलावर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया. सिंध प्रांत के पुलिस प्रमुख सैयद कमाल शाह ने बताया कि पुलिस इस घटना की जाँच कर रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||