|
कराची में कार बम मिला, हादसा टला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के कराची शहर में पुलिस ने अमरीकी वाणिज्य दूतावास के पास एक कार बम बरामद किया है. विस्फोटक रसायन से लदे एक वैन को वाणिज्य दूतावास की चहारदीवारी के पास छोड़ा गया था. यह बरामदगी ऐसे समय हुई है जब अमरीकी विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल बुधवार को राजधानी इस्लामाबाद पहुँच रहे हैं. पुलिस के अनुसार वैन पर पानी की एक टंकी में कोई 700 लीटर विस्फोटक रसायन से डेटोनेटर और टाइमर जुड़ा हुआ था, जिसे विशेषज्ञों ने निष्क्रिय कर दिया. अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसके पीछे किसका हाथ है. पुलिस अधिकारी मोहम्मद इरफ़ान ने संवाददाताओं से कहा, "हमने एक बड़ा हादसा टाल दिया." उन्होंने कहा कि पूरे इलाक़े की घेराबंदी कर जाँच की जा रही है कि कहीं और तो विस्फोटक नहीं छुपाए गए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फ़य्याज़ लेघारी ने बीबीसी को बताया कि विशेषज्ञ रसायन की पहचान कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार सुरक्षाकर्मियों ने दो लोगों को वहाँ वाहन पार्क करते देखा था. हिंसक अतीत उल्लेखनीय है कि कराची में अमरीकी वाणिज्य दूतावास को जून 2002 में भी कार बम का निशाना बनाया गया था. तब विस्फोट में अनेक पाकिस्तानी मारे गए थे. जबकि फरवरी 2003 में बंदूकधारियों ने गोलीबारी कर अमरीकी वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा चौकी पर तैनात दो पुलिसवालों की हत्या कर दी थी. कराची में इस्लामी चरमपंथियों द्वारा हिंसा की अनेक घटनाएँ हो चुकी हैं. वर्ष 2002 में ही कराची के एक होटल के बाहर हुए विस्फोट में 11 फ़्रांसीसी इंजीनियर और तीन पाकिस्तानी मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||