|
कराची के पुलिस प्रमुख का तबादला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के कराची शहर में तीन दिन से जारी हिंसा के बाद पुलिस प्रमुख असद मलिक को हटा दिया गया है. पुलिस प्रवक्ता मुग़ीस पीरज़ादा ने समाचार एजेंसी एपी को बताया है कि असद मलिका का तुरंत प्रभाव से तबादला कर दिया गया है. कराची में तीन दिन से जारी हिंसा में कम से कम 25 लोगों की जानें जा चुकी है. पुलिस प्रवक्ता मुग़ीस पीरज़ादा ने कहा कि असद मलिक के साथ-साथ दो अन्य वरिष्ट अधिकारियों - सनाउल्ला अब्बासी और फ़ैयाज़ कुरेसी को भी हटा दिया गया है. सिंध प्रांत के गवर्नर अली मोहम्मद मेहर ने वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करके इन तीन अधिकारियों को हटाने के आदेश जारी किए. बुधवार को कराची में आमतौर पर शांति रही. रविवार को एक सुन्नी मौलवी मुफ़्ती निज़ामुद्दीन शामज़ई की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद कराची में तनाव फैल गया था. सोमवार को एक शिया मस्जिद पर भयंकर बम विस्फोट किया गया जिसमें कम से कम बीस लोग मारे गए. तीन लोग पुलिस के साथ झड़पों में भी मारे गए. राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने शिया-सुन्नी हिंसा पर क़ाबू पाने के लिए सख़्त कार्रवाई करने के संकेत दिए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||