|
बम विस्फोट के बाद कराची में हिंसा जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के कराची शहर में शुक्रवार को एक मस्जिद में हुए धमाके के बाद और हिंसा की ख़बरें हैं. विस्फोट में मारे गए कुछ लोगों को शनिवार को दफ़ना दिया गया. उनके जनाजे के दौरान हिंसा की कुछ घटनाएँ हुईं. शुक्रवार को कराची की एक मस्जिद में हुए धमाके में 15 लोग मारे गए थे. ज़्यादातर दूकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़क यातायात भी ठप रहा. इस बीच पुलिस ने शुक्रवार को हुए बम धमाके की जाँच के क्रम में एक व्यक्ति का स्केच जारी किया है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह आत्मघाती हमलावर था. पुलिस ने इस बम धमाके के लिए ज़िम्मेदार लोगों को पकड़वाने के लिए 25 लाख रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है. ग़ुस्सा शनिवार सुबह से शिया प्रभुत्व वाले इलाक़ों में ग़ुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए.
उन्होंने आते-जाते वाहनों और पुलिस पर जम कर पथराव किए. अधिकारियों ने बताया कि लोगों ने चार मिनीबस को आग लगा दी. कई सरकारी इमारतों को भी निशाना बनाया गया. वैसे शुक्रवार को मस्जिद में हुए बम धमाके के बाद से ही कराची में हिंसा भड़क उठी थी. हालाँकि पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियाँ शहर में तैनात हैं लेकिन वे संयम बरत रहे हैं. एक स्थानीय शिया नेता हसन नक़वी ने बताया कि शांति की अपील के बावजूद लोग अपना ग़ुस्सा दिखाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है लोग अधिकारियों से इसलिए नाराज़ हैं कि वे उन्हें सुरक्षा देने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस आगे ऐसे हमलों को रोकने में असफल रही तो स्थिति और बिगड़ सकती है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||