|
कराची मस्जिद धमाके में 15 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में कराची की एक मस्जिद में हुए ज़बस्दस्त विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. 100 से ज़्यादा घायल हैं जिनमें कई की हालत अभी भी गंभीर है. विस्फोट उस समय हुआ जब मस्जिद में जुमे की नमाज़ के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. मौक़े पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सनाउल्ला अब्बासी ने समाचार एजेंसियों से बातचीत में इसकी पुष्टि की. घायलों में कई की हालत गंभीर है. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार बम विस्फोट शिया मस्जिद में हुआ जो एक मदरसे के अंदर स्थित है. मदरसा एपी के अनुसार सरकार द्वारा नियंत्रित मदरसा तुल इस्लाम में शिया और सुन्नी दोनों के लिए अलग-अलग मस्जिदें हैं. इस मदरसे में चार से 18 साल के बच्चे पढ़ते हैं. लेकिन बम विस्फोट की चपेट में वे लोग आए जो वहाँ जुमे की नमाज़ अदा करने आए थे. विस्फोट के बाद मस्जिद में अफ़रा-तफ़री का माहौल था. विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि कई खिड़कियों के शीशे टूट गए. विस्फोट में घायल 23 वर्षीय कल्ब-ए-अब्बास ने समाचार एजेंसी एपी को बताया, "मैं जुमे की नमाज के लिए मस्जिद के अंदर था तभी एक ज़बरदस्त धमाका हुआ." कल्ब ने बताया कि विस्फोट के बाद हर ओर से चीख-पुकार की आवाज़े सुनाई दे रहीं थीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||