|
पाकिस्तानी हवाई अड्डों पर रेड एलर्ट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में एक हवाई जहाज़ के अपचालन की कोशिश होने की ख़बर आने के बाद पूरे देश के हवाई अड्डों पर रेड एलर्ट घोषित कर दिया गया है. सभी हवाई अड्डों के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कड़ी गई है और हवाई अड्डे से काफ़ी पहले ही वहाँ पहुँचनेवालों की कड़ी जाँच की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि अगले आदेश के आने तक रेड एलर्ट जारी रहेगा. पिछले दो महीने में तीसरी बार पाकिस्तानी हवाई अड्डों पर चेतावनी जारी की गई है. पाकिस्तान के एयरपोर्ट सिक्योरिटि फ़ोर्स के प्रमुख ब्रिगेडियर जावेद इक़बाल सत्तार ने बताया कि ख़ुफ़िया विभाग को ऐसी जानकारी मिली कि पाकिस्तान के एक हवाई जहाज़ को हवा में ही अपचालित कर लिए जाने की योजना बनाई गई है. मगर ये पता नहीं चला है कि इस षडयंत्र के पीछे हाथ किसका है. पिछले सप्ताह भी पाकिस्तान में हवाई अड्डों पर चेतावनी जारी की गई थी मगर तब रेड एलर्ट घोषित नहीं हुआ था. मगर इस बार रेड एलर्ट जारी किया गया है जो सुरक्षा का सर्वोच्च स्तर है. कुछ अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान से लगी सीमा पर अल क़ायदा के संदिग्ध सदस्यों की धर-पकड़ के लिए चलाए गए अभियान को देखते हुए ऐसे विशेष इंतज़ाम किए गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||